2015 मैं फेसबुक पर मन्दी के सवाल पर लंबी लंबी बहस छिड़ी थी। उस बहस में बिगुल के कॉमरेड अभिनव सिंहा ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और अपनी पत्रिका बिगुल और आह्वान में छपे मन्दी के लेखों के बारे में अपनी राय रखी थी। बिगुल और आह्वान के लेखों के हवाले से उस बहस में हमने यह दावा किया था कि बिगुल और आह्वान के लेखों में मन्दी के सवाल पर व्यक्त किये गए विचार अल्पउपभोगवाद (under- consumption) से ग्रस्त है। हालांकि उस समय कामरेड अभिनव सिन्हा और बिगुल के साथियो ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया था, लेकिन हाल ही में, 2021 में कात्यानी और अभिनव सिंहा द्वारा लिखे एक पोस्ट में मन्दी के सवाल पर अल्प-उपभोगवाद के प्रभाव को निम्न शब्दो मे स्वीकार किया गया:
We never subscribed to under-consumptionism school and belonged mainly to the overproduction thesis. However, we cannot say that under-consumptionism had no influence on our thinking.
A Short Note on Something That Is Obvious but Which Certain Folks Do Not Understand. -Abhinav and Kavita Krishnapallavi
मन्दी के सवाल पर इस छोटी सी पुस्तिका में हमने पूंजीवाद में मन्दी की मार्क्सवादी व्याख्या प्रस्तुत करने की कोशिश की है, जिसे 2017 में ही लिखा गया था। साथ मे मन्दी पर 2015 में चले बहस को भी भी हमने रखा है।
उम्मीद है, मन्दी के कारणों को समझने में यह पुस्तिका सहायक सिद्ध होगी।
एम के आज़ाद
Sunday, 10 October 2021
Re: भूमिका
On Sun, Oct 10, 2021 at 11:13 AM Manoj Sinha <advocatemksinha@gmail.com> wrote:
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब
*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...
-
"American personalities cannot ignore that the Soviet Union is not only opposed to the use of the atomic weapon, but also in favor of i...
-
In the ring of life, a tale unfolds, Of courage and strength, where truth beholds, Women wrestlers rise, their voices loud, Against the dark...
-
महान कम्युनिस्ट स्त्री संगठनकर्ता और नेत्री क्लारा ज़ेटकिन के जन्मदिवस (5 जुलाई 1857) के अवसर पर ''बहुत कम पति, यहाँ तक कि सर्व...
No comments:
Post a Comment