ज़िंदा लोग
लॉक्ड हैं घरों में,
सड़कों पर
कर्फ्यू सजाए बैठे हैं
हाकिम के खाकी कारिंदे।
ऑक्सीजन की तलाश में
बदहवाश भागते लोगों की
चीख पुकार पर है पहरा -
ख़ामोश!
कोई नहीं कहेगा
"दम घुट रहा है!"
सांस की आस में
अस्पतालों से उठती लाशें -
बिस्तर खाली कर रही हैं
ज़िंदा लोगों के लिए
धड़ाधड़।
ख़ामोश!
लाशों पर रुदन की भी है मनाही,
गायों के रंभाने की आवाज़ में
खलल पड़ता है इससे -
जल्द से जल्द निपटाओ लाशों को
खींचो परिजनों के पास से -
श्मशान में पहुंचाओ -
श्मशानों पर डाल दिए गए हैं पर्दे
दिखना नहीं चाहिए
हिन्दू राष्ट्र का यह चमकदार "विकास"
डर है नजर लगने का -
काला दिठौना लगाओ!
ऐसा करो -
मुंह ही काला कर लो
चिताओं की राख से।
हाकिम का फरमान -
"विकास" अभी और होगा
चूंकि कब्रिस्तान के बराबर नहीं हुए
शमशान अभी भी -
नदियों को भी श्मशान बना दो।
इंसानी सभ्यता
जो नदियों की गोद में फली- फूली,
उसे उसमें ही बहा दो।
लेकिन -
सभ्यताएं यूं नदियों में नहीं बहती
अपने निशान छोड़ जाती हैं,
इतिहास लाश नहीं होता
वह बोलता है भविष्य में, वर्तमान में -
एक लाश दुर्घटना हो सकती है,
कई लाशें इतिहास में दर्ज हो जाती हैं
और बोलने लगती हैं।
ऐसे समय में
जब छिपाया जा रहा हो मौत का आंकड़ा -
लाश बन कर बहना
और चढ़ बैठना विकास के आंकड़े पर -
मारे गए लोगों का प्रतिशोध है।
यह महज दृश्य नहीं
लाशों का प्रतिरोध है।
14 मई 2021
No comments:
Post a Comment