Thursday, 24 December 2020

किसान आंदोलन

बहुसंख्यक सीमांत एवम गरीब किसानों की बदहाली एवम गरीबी से मुक्ति का एक मात्र रास्ता पूंजी के शासन के खिलाफ चलने वाले  संघर्ष, समाजवाद के लिये चलने वाले संघर्ष में ही है।

तीन कृषि बिल, नए बिजली कानून  के खिलाफ और कृषिउपज के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिये कानून की मांग  के लिये किसानों का फासीवादी मोदी सरकार  के खिलाफ चलने वाला आंदोलन पूंजीवाद के दायरे के अंदर फौरी राहत के लिये संघर्ष है। 

आप चुप न रहे, आप भी अपना *समर्थन* किसानों को जरूर दे।

No comments:

Post a Comment

१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब 

*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...