*बीजेपी के "कुबेर ख़ज़ाने" का बड़ा खुलासा!*
भाजपा के पास जो फंड है इसका ऑफिशियल आंकडा़ है अन ऑफिशियल आंकडा़ तो हजारो करोड़ का है
मार्च 2023 तक दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों का बैंक बैलेंस :
बीजेपी - 3,596 करोड़
कांग्रेस - 162 करोड़
यहां पर यह सोचने की बात है कि देश की केंद्रीय तथा अनेक प्रदेशों की राजसत्ता पर लंबे समय तक काबिज रही कांग्रेस के खाते में सिर्फ 162 करोड़ और उसकी अपेक्षा बहुत कम वक्त तक शासन सत्ता चलाने वाली भाजपा के बैंक खाते में 3,596 करोड़ की भारी भरकर राशि जमा होने का मतलब क्या है?
भाजपा के पास कांग्रेस के 22.20 गुना अधिक रकम इकट्ठा होने में राजसत्ता का दुरुपयोग के अलावा और क्या हो सकता है? जिस तरह देश की सम्पत्तियां औने-पौने दामों पर दो-तीन पूंजीपतियों को लुटाने के अलावा बैंकों से भारी कर्ज़ा दिलवाकर बाद में उसे खत्म कर देने वाले खेल से इतनी विपुल राशि वसूल लेना कोई बड़ी बात नहीं है।
यही नहीं इलेक्टोरल बॉन्ड्स और पीएम केअर फंड जैसे अपारदर्शी चोर रास्तों से भी वसूली की ही जा सकती है।
No comments:
Post a Comment