Friday, 18 August 2023

हाजी ज़मात अली के पशु-धन लूट मामले की अपडेट

हाजी ज़मात अली के पशु-धन लूट मामले की अपडेट 
क्रांतिकारी मज़दूर मोर्चा 

खोरी ज़मालपुर, तहसील धौज़, ज़िला फ़रीदाबाद निवासी, ग़रीब किसान व पशुपालक, हाजी ज़मात अली की 56 गायें, 8 बछड़े, 17 बकरियां और 4 गधे; 30 जून को गुंडे-दंगाई, बिट्टू बजरंगी और उसके गुंडा-गिरोह ने लूट लिए थे. वे हथियार लहराते हुए, कई गावों से गुजरे थे, उनके ख़िलाफ़ लूट के मामले की एफ़आईआर, धौज पुलिस स्टेशन में दर्ज है. इस भयानक लूट की वारदात का पता लगने पर, 'क्रांतिकारी मज़दूर मोर्चा' की एक 4 सदस्यीय टीम, 4 जुलाई को पीड़ित परिवार से मिलने, स्थिति की सही जानकारी करने, वहां गई थी. पूरी रिपोर्ट 'मज़दूर मोर्चा' साप्ताहिक ने कवर की थी. उसी घटना की और आगे तफ्शील करने और लूट की इस वारदात पर सख्त कार्यवाही कराने व पशु-धन वापस कराने की मंशा से एक 3 सदस्यीय टीम, 'वर्कर्स यूनिटी पोर्टल' एवं 'मज़दूर समाचार' चेनल की टीम के साथ दोबारा भी खोरी ज़मालपुर, बाईखेड़ा गांव जहाँ लुटी गई गायों में से 2 मौजूद थीं, निमोठ पुलिस चौकी जहाँ लुटेरों ने पीड़ित ज़मात अली के विरुद्ध ही एफआईआर कराई हुई थी, तथा धौज़ पुलिस स्टेशन गई थी. उसे लगातार फॉलो अप किया गया था.

हाजी ज़मात अली के परिवार से इस घटना का मिला अपडेट यह है, कि उनका लुटा सारा पशु-धन उन्हें 8 अगस्त को वापस मिल गया है तथा उनके विरुद्ध दायर एफआईआर निरस्त हो चुकी है. गधे तो इतने समझदार निकले कि बिना पुलिस कार्यवाही और कोर्ट कचहरी का इंतज़ार किए, एक सप्ताह बाद ही अपने आप, अपने सही ठिकाने पर पहुँच गए थे. बाक़ी पशु भी उन्हें सही-सलामत वापस मिल गए. किसी को चराई के नाम पर भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ा. हाजी ज़मात अली के भतीजे ने ख़ुशी के साथ यह जानकारी देते हुए, अपने पूरे परिवार की तरफ से, 'क्रांतिकारी मज़दूर मोर्चा' का तहे दिल से धन्यवाद किया और संगठन से हमेशा के लिए जुड़ने की इच्छा व्यक्त की. साथ ही, उन्होंने अपने पूरे परिवार की ओर से, फ़रीदाबाद से प्रकाशित, प्रतिष्ठित साप्ताहिक 'मज़दूर मोर्चा' और पोर्टल 'वर्कर्स यूनिटी' तथा 'मज़दूर समाचार' चेनल का भी तहे दिल से धन्यवाद अदा किया.

No comments:

Post a Comment

१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब 

*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...