जब मणिपुर और नूह का ज़ख्म अभी रिस रहा है☘️बंटवारे का ज़ख्म हर सितम के बाद हरा हो उठता है☘️ जुड़वा बहनें भारत पाकिस्तान लहूलुहान हैं आजतक 🌿
ऐसे में मेरी दोस्त Moumita Alam की ये कविता नज़रे इनायत है 🌿अनुवाद अमिता शीरीं का ही है🌿
अगस्त- मृत्यु का महीना
कागज़ों में मैं
अगस्त में पैदा हुई.
मां भूमि से
चीर कर निकाला गया मुझे.
कमज़ोर और कम वज़न वाली.
मेरी मां का बहुत सा खून बह गया.
मां का खून
आज भी बह रहा है!
उसके पेट पर मौजूद प्रसव चिन्ह की उस क्रूर रेखा
का घाव सदियों पुराना है.
इसे उदासीन निर्दयी कल्पनाओं द्वारा
औचक काटा गया था.
हालांकि यह रेडक्लिफ़ रेखा की तरह
बिल्कुल नहीं थी.
जब अपनी मां की कोख से
कतरी जा रही थी मैं,
उस नौसिखिए ऑपरेटर ने मेरी रूह भी चीर दी!
मेरी जुड़वा बहन अपनी बीमारी का इल्ज़ाम
मुझ पर धरती है,
मैं भी उसे गरियाती हूं जी भर.
सलीम सिनाई की तरह
हम आधी रात की पवित्र संताने नहीं हैं.
मैं पैदा हुई 16 अगस्त को
बग़ैर किसी जादू के
बल्कि
मौत के बोझ के साथ!
मुझे सुनाई देती है
अपनी मां की कराह.
घाव उसके मांस में
फैल गया है.
क्या वह अभी भी ज़िंदा है?
या मुझे विभ्रम हो रहा है!
वह जवाब नहीं दे सकती
उसके गले में एक झंडा फंस गया है!
कविता के बारे में - (यह कविता मेरे जन्मदिन के बारे में है, मेरे देश के जन्मदिन के बारे में है, झंडे की राजनीति के बारे में है और उस घाव के बारे में है जो कभी नहीं भरता!)
मौमिता आलम
August - the Month of Death
On paper
I was born in August.
Was scissored out
from my mother's land.
Pale and underweight.
My mother bled profusely
and still bleeding.
The crooked line on her abdomen
has an age-old wound.
It was cut randomly
by indifferent, ruthless imagination.
Though not like the red of the
Radcliffe's one.
While snipping through my mother's belly
the novice operator tore our souls away.
My twin sister blames me for her sickness
and I curse her too.
Unlike Saleem Sinai
We are not that auspicious midnight children
I was born on the 16th of August.
Without magic.
But with the burden of death.
I hear my mother's groaning.
The wound has infested her famished flesh.
Is she still breathing
Or am I hallucinating?
She can't respond
A flag has got stuck in her throat.
About the poem: This poem is about my birthday, my country's birthday, the flag politics and the wound that never heals.
Moumita Alam
No comments:
Post a Comment