- भारतीय समाज मूलतः कृषि समाज है, न केवल आबादी का अधिकांश भाग खेती पर निर्भर करता है, बल्कि यहां की संस्कृति, नीति व संस्कार व आम चेतना मुख्यतः कृषि-समाज की हैं। साहित्यकार सामाजिक यथार्थ का ही पुनर्सृजन करता है, इसलिए किसान किसी न किसी रूप में साहित्य में उपस्थित रहा है। यद्यपि आधुनिक काल से पहले साहित्य में आमजन के सुख-दुख, आशा-निराशा और जीवन-संघर्ष को प्रमुखता से अभिव्यक्ति नहीं मिली, लेकिन 'खेती न किसान को भिखारी को न भीख बलि' के वर्णन, अकाल के वर्णन, सामाजिक दुर्दशा के चित्र तथा प्रेम-कथाओं में प्रसंगवश कहीं न कहीं किसान जीवन की ओर संकेत रचनाओं में अवश्य दिखाई पड़ता है।हिन्दी के आधुनिक साहित्य की पृष्ठभूमि 1857 का किसान-विद्रोह है, जिसमें किसानों ने खूब बढ़चढ़कर भाग लिया था। आधुनिक इतिहास साम्राज्यवादी शोषण व लूट के विरूद्ध किसानों के विद्रोहों से भरा पड़ा है। यद्यपि तत्कालीन साहित्य में किसान-विद्रोह की अभिव्यक्ति नहीं मिलती, लेकिन बाद के साहित्य पर तथा सामाजिक राजनीतिक आन्दोलनों पर इसका गहरा प्रभाव देखा जा सकता है। आधुनिक काल में मशीन व औद्योगिक समाज में तब्दीली के साथ समाज में नए वर्गों का उदय भी हुआ और वर्ग-संतुलन भी बदला है, प्राथमिकताएं भी बदली हैं। समाज के मेहनतकश वर्गों के सुख-दुख व जीवन-संघर्ष ने आधुनिक साहित्य में केन्द्रीय स्थान ग्रहण किया है। आधुनिक समाज ने उपन्यास जैसी सशक्त साहित्यिक विधाओं को पैदा किया, जिसने शोषित-वंचित वर्ग की आशाओं-आकांक्षाओं को व्यक्त किया।किसान का जीवन कथा-साहित्य में हमेशा एक मुद्दे की तरह से रहा है। किसान को केन्द्रित करके कितने ही श्रेष्ठ उपन्यासों की रचना हुई है। यद्यपि आधुनिक समय में महाकाव्यों की भी कोई कमी नहीं है, सैकड़ों महत्त्वपूर्ण महाकाव्य लिखे गए हैं, जिनमें अपने समय की चेतना व महत्त्वपूर्ण सवालों को अभिव्यक्ति मिली है। लेकिन यह भी सच है कि इक्का-दुक्का खंडकाव्य को छोड़कर किसान-जीवन पर केन्द्रित महाकाव्य या अनेक खंडकाव्य दिखाई नहीं पड़ते।किसान-केन्द्रित महाकाव्यों-खण्डकाव्यों की ही बात नहीं है, बल्कि सैंकड़ों कविता-संग्रह खंगालने के बाद भी किसान को केन्द्र में रखने वाली दो सौ-चार सौ कविताएं भी न मिल पाना चिन्ताजनक है। कवियों की प्रतिबद्धता में कमी नहीं है, सैंकड़ों कवि हैं जो मेहनतकश जनता के प्रति संवेदनशील हैं, जिनकी प्रतिबद्धता घोषित है, लेकिन किसान जीवन का उनके चित्रों से गायब होना कुछ गम्भीर सवाल छोड़ जाता है। कविता विधा पर सोचने पर मजबूर करता है कि कविता में किसान के न आ पाने के पीछे इस विधा का मिजाज है या फिर कवियों की पृष्ठभूमि। किसान वर्ग को महत्त्वपूर्ण जनता न मानना या उनके प्रति असंवेदना-उपेक्षा।किसान कभी कविता में चर्चा का विषय नहीं बना, इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि किसान को लेकर जो कविताएं रची गईं, वे कभी मुख्य विमर्श का हिस्सा नहीं बनी। हिन्दी के प्रमुख प्रकाशनों ने हिन्दी के मुख्य कवियों की रचनाओं को पाठकों तक पंहुचाने के लिए उनकी 'प्रतिनिधि' कविताओं के संकलन प्रकाशित किये, लेकिन इस संकलनों में किसान को केन्द्रित करके रची गई कविताओं का अकाल है। जिन कवियों ने किसानों को अपनी कविताओं का विषय बनाया, वे कविताएं संकलनकर्ताओं की रूचि कैंची से कतर दी गई। मैथलीशरण गुप्त के 'किसान' खंडकाव्य की आलोचकों ने नाम परिगणन के अलावा कभी प्रमुखता से चर्चा नहीं की। अब इसे उपेक्षा नहीं तो क्या कहें?विता में किसान-जीवन का प्रमुखता से न आ पाने के पीछे समाज परिवर्तन में वर्गों की भूमिका की पहचान सम्बंधी सोच भी रही। किसान की अपेक्षा औद्योगिक-मजदूर को क्रांतिकारी चेतना का वाहक माना गया। क्रांति में औद्योगिक मजदूर वर्ग को नेतृत्वकारी भूमिका में देखा गया, न कि किसान को। इस तरह की सोच आरम्भ से ही सोच-चिन्तन में छाई रही। सुमित्रनन्दन पन्त की कविताओं में किसान और मजदूर के बारे में व्यक्त धारणा इसका खुलासा करती है। 'कृषक' कविता में ''उन्होंने किसान को 'युग-युग का भार वाहक, वज्रमूढ़, हठी, रूढिय़ों का रक्षक, दीर्घ सूत्री, दुराग्रही, सशंक, संकीर्ण, समूह-कृपण, स्वाश्रित, शोषित, क्षुधार्दित, कूप-मण्डूक आदि कहकर उसकी कमजोरियों पर प्रकाश डाला है। इसके विपरीत उन्होंने 'युगान्त' की 'श्रमजीवी' शीर्षक कविता में पन्त ने मजदूरों का अत्यन्त भव्य एवं गौरवपूर्ण चरित्र अंकित किया। उन्होंने मजदूरों को 'कर्दम से पोषित होने पर भी पवित्र, शोषित होने पर भी निर्माता, अशिक्षित होने पर भी शिक्षितों से अधिक शिक्षित, दृढ़ चरित्र, दुख सहिष्णु, अभय-चित्त आदि बताते हुए अन्त में कहा हैः'लोक क्रांति का अग्रदूत, वर वीर, जनादृत,नव्य सभ्यता का उन्नायक, शासक, शासित।चिर पवित्र वह: भय, अन्याय, घृणा से पालित,जीवन का शिल्पी, - पावन भ्रम से प्रक्षालित।'1मार्क्सवादी विचारधारा के प्रभावस्वरूप जो आमजन कविता के केन्द्र में आया उसमें किसान अलग से कोई वर्ग नहीं, बल्कि सर्वहारा के एक हिस्से के रूप में था। इसीलिए तत्कालीन आह्वान गीतों व कविताओं में किसान और मजदूर अलग अलग नहीं, बल्कि साथ-साथ ही मौजूद हैं। प्रगतिवादी-आन्दोलन ने सचेत तौर पर किसानों-श्रमिकों को मुख्य रूप पर कविता में केन्द्रित किया। किसानों की आबादी, महत्त्व व शोषण को देखते हुए कविताएं उतनी मात्र में तो नहीं हैं, जितनी कि अपेक्षित हैं, लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कविता से किसान गायब है। कम-से-कम साम्राज्यवादी अंग्रेजी शासन के खिलाफ मुक्ति-संग्राम में किसान का शोषण कविताओं में प्रस्तुत हुआ है। आजादी के बाद की कविता मध्यवर्ग की मन:स्थितियां व स्थितियां छाई रही हैं, वहां जरूर किसान उपेक्षित हुआ है। साम्राज्यवाद के खिलाफ जब भी संघर्ष तीव्र हुआ है, तो किसान कविता में उपस्थित हुआ है।साम्राज्यवादी व्यवस्था में किसान को जो लगान देना पड़ता था, वह उसकी फसल से भी अधिक होता था और लगान वसूल करने के लिए अत्याचार व दमन किया जाता था। अंग्रेजी राज की क्रूरता व दमन का सूक्ष्मता व समग्रता से वर्णन करते हुए बालमुकुन्द गुप्त 'सर सैयद अहमद का बुढ़ापा' कविता में किसानों के शोषण की प्रक्रियाओं का वर्णन किया। सारे समाज का पेट भरने वाला किसान ही भूखा है, उसके जानवरों को भी कुछ खाने के लिए नहीं मिलता। जब वे कहते हैं कि 'जिनके बिगड़े सब जग बिगडै़ उनका हमको रोवा है' तो उनकी किसानों के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट होती है।जिनके बिगड़े सब जग बिगडै़ उनका हमको रोवा है।जिनके कारण सब सुख पावें जिनका बोया सब जन खावें,हाय हाय उनके बालक नित भूखों के मारे चिल्लावें।हाय जो सब को गेहूं देते वह ज्वार बाजरा खाते हैं,वह भी जब नहिं मिलता तब वृक्षों की छाल चबाते हैं।उपजाते हैं अन्न सदा सहकर जाड़ा गरमी बरसात,ठिन परिश्रम करते हैं बैलों के संग लगे दिन रात।जेठ की दुपहर में वह करते हैं एकत्र अन्न का ढेर, जिसमें हिरन होंय काले चीलें देती हैं अंडा गेर।काल सर्प की सी फुफकारें लुयें भयानक चलती हैं,धरती की सातों परतें जिसमें आवा सी जलती हैं।तभी खुले मैदानों में वह कठिन किसानी करते हैं,नंगे तन बालक नर नारी पित्ता पानी करते हैं।जिस अवसर पर अमीर सारे तहखाने सजवाते हैं,छोटे बड़े लाट साहब शिमले में चैन उड़ाते हैं।उस अवसर में मर खपकर दुखिया अनाज उपजाते हैं,हाय विधाता उसको भी सुख से नहिं खाने पाते हैं।जम के दूत उसे खेतों ही से उठवा ले जाते हैं,यह बेचारे उनके मुंह को तकते ही रह जाते हैं।अहा बेचारे दु:ख के मारे निस दिन पचपच मरें किसान,जब अनाज उत्पन्न होय तब सब उठवाय ले जाय लगान।यह लगान पापी सारा ही अन्न हड़प कर जाता है,भी कभी सब का सब भक्षण कर भी नहीं अघाता है।जिन बेचारों के तन पर कपड़ा छप्पर पर फूंस नहीं,खाने को दो-सेर अन्न नहीं बैलों को तृण तूस नहीं।नग्न शरीरों पर उन बेचारों के कोड़े पड़ते हैं,माल माल कह कर चपरासी भाग की भांति बिगड़ते हैं।सुनी दशा कुछ उनकी बाबा! जो अनाज उपजाते हैं,जिनके श्रम का फल खा खाकर सभी लोग सुख पाते हैं।बालमुकुन्द गुप्त ने किसानों की दुर्दशा का जो वर्णन किया, वह आज भी काला हांडी के किसानों की याद दिला जाता है। गुप्त जी कविता में किसान वृक्षों की छाल चबाकर पेट भरने को विवश हैं, तो आज के किसानों कच्ची गुठलियां खाकर बीमार होने को विवश हैं। साम्राज्यवादी-पूंजीवादी शोषण के कारण एक लाख अस्सी हजार से अधिक किसान आत्महत्याएं कर चुके हैं। यह कोई प्राकृतिक विपदा के कारण नहीं है, बल्कि पूंजीपरस्त सरकारी नीतियों व योजनाओं के कारण हैं।रामधारी सिंह दिनकर ने साम्राज्यवादी शोषण को भारतीय जन की दुर्दशा का मुख्य कारण माना है। उन्होंने शोषण के खिलाफ उठ खड़े होने के लिए जनमानस को उद्वेलित किया। मेहनतकश जनता के दुखों-तकलीफों को व्यक्त करने वाली कविताएं उन्होंने लिखी, जिसमें किसान का जिक्र आया है। 'कस्मै देवाय', 'कविता की पुकार', 'हाहाकार' का नाम विशेष रूप से लिया जा सकता है। विजेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि 'हाहाकार' कविता भारतीय किसानों की बेमिसाल गरीबी का शोकगीत है।2 कभी खलिहान किसानों के लिए खुशहाली की जगह हुआ करती थी। पर उपनिवेशवादी शोषण ने इसे रोने और आंसू बहाने की जगह बना दी। दिन भर और उसी क्रम में साल भर मरने-खपने के बाद भी उन्हें भरपेट खाना और कपड़ा नहीं मिल पाता है। असन और वसन दोनों का अभाव किसानों के जीवन को आंसुओं से तर कर देता है:जेठ हो कि हो पूस, हमारे कृषकों को आराम नहीं है,छुटे बैल के संग, कभी जीवन में ऐसा याम नहीं है।मुख में जीभ, शक्ति भुज में, जीवन में सुख का नाम नहीं है,वसन कहां? सूखी रोटी भी मिलती दोनों शाम नहीं है।विभव-स्वप्न से दूर भूमि पर यह दुखमय संसार कुमारी,खलिहानों में जहां मचा करती है हाहाकार कुमारी।बैलों के बन्धु वर्ष भर, क्या जानें, कैसे जीते हैं?बंधी जीभ, आंखें विषण्ण, गम खा, शायद, आंसू पीते हैं3देख, कलेजा फाड़ कृषक दे रहे हृदय-शोणित की धारेंबनती ही उनपर जाती हैं वैभव की ऊंची दीवारें।धन-पिशाच के कृषक-मेधा में नाच रही पशुता मतवाली,अतिथि मग्न पीते जाते हैं दीनों के शोणित की प्याली।4रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी लेखनी को सर्वहारा को समर्पित करने का संकल्प लिया। किसान पूरे समाज का पेट पालता है, लेकिन शोषण के कारण खुद वह भूखा रहता है। वह दूध पैदा करता है, लेकिन उसके बच्चे दूधा पीने के लिए तरसते हैं।ऋण-शोधन के लिए दूध-घी बेच-बेच धन जोड़ेंगेबूंद-बूंद बेचेंगे, अपने लिए नहीं कुछ छोड़ेंगेशिशु मचलेंगे, दूध देख, जननी उनको बहलाएगीमैं फाडूंगी हृदय, लाज से आंख नहीं रो पाएगीसूखी रोटी खायेगा जब कृषक खेत में धरकर हलतब दूंगी मैं तृप्ति उसे बनकर लौटे का गंगाजल,उसके तन का दिव्य स्वेदकण बनकर गिरती जाऊंगीऔर खेत में उन्हीं कणों-से मैं मोती उपजाऊंगी।5स्वतंत्रता से पूर्व साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष के दौरान रूस में श्रमिकों का शासन मेहनतकश जनता के संघर्षों को प्रेरणा व दिशा देता था। किसान-आन्दोलनों की पृष्ठभूमि में रूस की समाजवादी-व्यवस्था एक आदर्श की तरह व्याप्त थी। नरेन्द्र शर्मा की 'लाल निशान' कविता इसे व्यक्त करती है।लाल रूस है ढाल साथियों सब मजदूर किसानों की।वहां राज है पंचायत का वहां नहीं है बेकारी।लाल रूस का दुश्मन साथी, दुश्मन सब इनसानों का।दुश्मन है सब मजदूरों का, दुश्मन सभी किसानों का।भगवतीचरण वर्मा ने 'भैंसा गाड़ी' कविता के माध्यम से ग्रामीणों और किसानों के जीवन यथार्थ का वर्णन किया। किसानों के शोषण के चित्र दिखाते हुए अनके शोषण के कारणों की ओर संकेत किया।'उस ओर क्षितिज के कुछ आगे, कुछ पांच कोस की दूरी पर,भू की छाती पर फोड़ों से, हैं उठे हुए कुछ कच्चे घर।मैं कहता हूं खण्डहर उसको पर वे कहते हैं उसे ग्राम।पैदा होना फिर मर जाना, यह है लोगों का एक काम।दिनकर, बालकृष्ण शर्मा नवीन, भगवतीचरण वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, रामेश्वर शुक्ल अंचल आदि कवियों की कविताएं शोषित-पीडि़त जनता के प्रति करूणा व सहानुभूति प्रकट करती हैं। साम्राज्यवादी सत्ता के खिलाफ जनता की भारी संख्या में भागीदारी इन्हें मेहनतकश के चित्र देने पर तो मजबूर कर रही थी, लेकिन साम्राज्यवाद के क्रूर व दमनकारी चरित्र को उद्घाटित करने के लिए किसानों की दुर्दशा का चित्रण किया गया है। इसलिए इनकी कविताएं सामन्तवादी शोषण व उसकी कुटिलताओं पर चोट नहीं करती। किसान-दुर्दशा के वास्तविक कारण ओझल हो जाते हैं, किसान यहां या तो बहुत ही आदर्शवादी रूप में 'अन्नदाता' की रोंमाटिक छवि लिये उपस्थित होता है या फिर बिल्कुल दीन-हीन व बेचारा के रूप में। गौर करने की बात है कि स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद इस धारा में किसान की बदहाली के चित्र व स्वर कुछ मंद हो गया, जबकि किसान अभी उतनी घोर दुर्दशा में था। आजादी के बाद के किसान संघर्ष यहां लगभग गायब ही हैं।लल्लन राय ने हिन्दी कविता में किसान आन्दोलनों के प्रभाव को देखने के लिए तत्कालीन कविताओं का जिक्र किया है, जो यहां देना उचित होगा। ''हिन्दुस्तान के बहुसंख्यक शोषित-उत्पीडि़त जीवन में कृषि क्रांति की आवश्यकता से प्रेरित 'किसान सभा' का प्रभाव सन् 1930 से, विशेष रूप से 1936 से 1953 तक काफी गहरा था। फलस्वरूप प्रगतिशील कविता का कृषि क्रांतिमूलक स्वर सबसे तीव्र और व्यापक रहा है। इस काल खण्ड के आरम्भिक दौर में किसान और गांव के जीवन को लेकर अनेक कविताएं लिखी गईं। शील की 'बैल', 'अंगडाई', 'किसान', 'मजदूर की झोंपड़ी';रामविलास शर्मा की 'कुहरे के बादल', 'तूफान के समय', 'बुधई के गांव में लाल झण्डा'; भवानीप्रसाद मिश्र की 'गाय'; रामेश्वर 'करुण' की 'यह दो विपरीत कथाएं'; आरती प्रसाद सिंह की 'बैलगाड़ी'; शंकर शैलेन्द्र की 'तू जिन्दा है', 'उठे कदम'; बालकृष्ण शर्मा नवीन की 'झूठे पत्ते', 'नरक विधान'; जगन्नाथ प्रसाद मिलिन्द की 'किसान का जन्म दिन', 'किसान की चुनौती'; सोहनलाल द्विवेदी की 'किसान', 'गांवों में' आदि कविताएं उस समय की किसान चेतना के नये उभार को स्पष्ट रूप से रेखांकित करती है।''6प्रगतिवादी-आन्दोलन के जन कवि शील, त्रिलोचन, नागार्जुन, शिवमंगल सिंह सुमन, केदारनाथ अग्रवाल सीधे तौर पर जनता के संघर्षों से जुड़े थे। इनका किसानी-जीवन से सीधा संबंध था। मजदूर को क्रांति का अगुवा मानते हुए भी किसान की उपेक्षा नहीं की। इनकी कविताओं में किसान के जीवन के वास्तविक चित्र देखे जा सकते हैं। किसान यहां अपनी जीवन्त दुनिया के साथ मौजूद है। यहां उसके पशु भी हैं, उसका परिवार भी और किसान-आन्दोलन भी, प्रकृति का विकराल रूप भी और मनमोहक रूप भी। इनके रचना-व्यक्तित्व के निर्माण में तत्कालीन कृषक-आन्दोलन हैं।जनकवि शील ने किसानों पर कई कविताएं लिखीं, उनकी दो कविताओं सन् 1934 में लिखी गई 'तक-तक तक-तक बैल' तथा स्वतंत्रता के बाद रचित 'भाई का पत्र' का विशेष तौर पर जिक्र किया जा सकता है, जो अपने समय में बहुत ही लोकप्रिय भी हुई थी। 'तक-तक तक-तक बैल' कविता में हल जोतता किसान अपने साथी बैल से बातें करता है। जीवन संघर्ष में किसान के पशु उसके दोस्त हो जाते हैं। वे एक दूसरे के जीवन का आधार हैं। किसान की पूरी दिनचर्या यहां दिखाई देती है।'भाई का पत्र' किसान जीवन की दुर्दशा को पूरी तरह से प्रस्तुत कर देती है। गांव की तथा विशेषकर किसान की बदतर हालात जो उसके नहीं, बल्कि व्यवस्था के बनाए हुए हैं, वे सब सामने आ जाते हैं। किसान अपनी जमीन की कमाई से उसका लगान भी नहीं भर सकता, उसकी कमाई से वह अपने परिवार का गुजार व बेहतर भविष्य तो क्या बनायेगा? किसानी जीवन के इस भयावह यथार्थ को यह कविता प्रस्तुत करती है।जंगल बेच ज़मीदारों ने राह संजोई,रह जाती है ईंधन बिन अधपकी रसोईपुरखों की जायदाद करूं क्या सर पर रखकर,रुपया कर्ज़, उधार नहीं जब देता कोईसोचा-समझा खूब बहुत मन को समझाया,बेच रहा हूं नीम द्वार की शीतल छायागयी चैत की फसल बेबसी के घेरे में,निगल गया खलिहान न घर में दाना आयाऐसी हालत में बोलो क्या खर्चें खाएं,ब तक ड्योढ़ा ले लेकर परिवार जिलाएंडपट रहा दुष्काल जिंदगी की चिंता हैजिस धरती में रहें कहां पर पैर जमाएंपिछली बार मरा जो धौला, फिर उठ न सकाचला गया सुरधाम हाय साथी मेहनत कामांग चांग कर बैल, बीज धरती में डाले,पर हो गए अनाथ लगा खेती को झटकाबिन बैलों की काश्त स्वप्न में मोर नचानाबिन सरगम का गीत, भूख में गाल बजाना,तुम तो कवि हो जरा, कल्पना करके देखोछोड़ दिया है यहां जवानी ने इठलानाबिना दया के मरी अभी कंचन की सालीलखपतशाह दाब बैठे हैं लोटा-थालीकुछ लोगों को छोड़ गांव का गांव दुखी हैअबकी अपने गांव न आएगी दीवालीिसकी किसकी कहें गांव के बुरे हाल हैं,खद्दरधारी पंचायत में गोलमाल हैंझूठों के सरताज कसम गांधी की खाते,भूखों मरे किसान मगर नेता निहाल हैंदुख दे रहा सुराज, किसान कराह रहे हैं,उठने को तूफान, अभी कुछ थाह रहे हैंनागार्जुन ने 'दूर दूर से आए मनवाने निज अधिकार' कविता में जमीन के बारे में लिखा। एक तरफ तो जमींदारों के पास हजारों एकड़ भूमि उनके पशुओं के नाम से है और वह बंजर पड़ी हुई है, लेकिन दूसरी तरफ बहुत बड़ी आबादी के पास जमीन ही नहीं है।लाखों एकड़ खेत पड़े हैं, ठप्प है पैदावार,फाजिल धरती का कण-कण करता है हाहाकारकागज पर खेती होती है, कलम हुई हर-फार,छोड़ रहे हैं गांव-गांव खेत मजदूरों के परिवार।जमींदार थे सौ, उनके बच्चे बीस हजार,उपजाऊ खेतों पर उनको दिला दिया अधिकार।बंजर-धरती के भी तो हम हो न सके हकदार,हदबंदी बिल पेश हुआ था, उसका बना अचार।''त्रिलोचन की कविता पर विचार करते हुए मैनेजर पाण्डे ने टिप्पणी की है, वह कविता में किसान की प्रस्तुति की ओर ध्यान आर्कर्षित करती है। ''त्रिलोचन की कविता के बारे में यह कहना काफी नहीं है कि वह किसानों के जीवन-संघर्ष की कविता है। यह भी देखना जरूरी है कि वे किसान-जीवन के यथार्थ को किस दृष्टि से देखते और चित्रित करते हैं। हिन्दी में किसान-जीवन के कवियों की कमी नहीं है। उनमें से अधिकांश कवि मध्यवर्गीय दृष्टि से किसान-जीवन के यथार्थ को देखते हैं। वे कभी समय की मांग और कभी बौद्धिक सहानुभूति के कारण किसान-जीवन की कविता लिखते हैं। ऐसी कविताओं में कहीं कवि तटस्थ दर्शक की तरह होता है तो कहीं किसानों का वकील। इनसे भिन्न मध्यवर्गीय दृष्टि के कवि हैं जो किसान की दयनीयता से द्रवित होकर उनकी व्यथा-कथा कहते हैं या किसान-जीवन की सरलता, सादगी और पवित्रता का गौरव-गान करते हैं। त्रिलोचन ऐसे कवि नहीं हैं। उनकी दृष्टि एक सजग किसान की दृष्टि है जो उस जीवन को जीते, देखते-सुनते और समझते हुए कवि को मिली है, इसलिए उसमें मध्यवर्गीय तटस्थता और भावुकता नहीं है। उसमें किसान जीवन से आत्मीयता और तादात्म्य है, लेकिन उस जीवन में मौजूद रूढिय़ों की आलोचना भी है। उनकी दृष्टि किसान जीवन की समग्रता को देखती है। वह उस जीवन की शक्ति के स्रोतों की खोज करती है तो जड़ता की जड़ों पर प्रहार भी करती है। त्रिलोचन इसी सजग किसान-दृष्टि से प्रकृति, समाज और विश्व को देखते हैं। मानवीय संबंधों और भावों के उनके बोध में भी वही दृष्टि सक्रिय रहती है।''7अकाल केवल किसान की ही नहीं, पूरे भारतीय समाज की दुर्दशा का वर्णन करते हैं। अकाल पर सबसे ज्यादा बुरी हालत किसानों की होती है। उनके पशु भी भूखे मरने लगते हैं। नागार्जुन ने 'अकाल और उसके बाद' कविता में वर्णन किया है:कई दिनों तक चूल्हा रोया, चक्की रही उदास,कई दिनों तक कानी कुतिया सोई उसके पास।कई दिनों तक लगी भीत पर छिपकलियों की गश्त,कई दिनों तक चूहों की भी हालत रही शिकस्त।दाने आए घर के अन्दर कई दिनों के बादधुआं उठा आंगन से उफपर कई दिनों के बादचमक उठी घर भर की आंखें कई दिनों के बादकौए ने खुजलाई पांखें कई दिनों के बाद!आजादी प्राप्त करने के बाद भी किसान की हालत बहुत नहीं बदली। अंग्रेजी साम्राज्यवादी शासन किसानों के अनाज को खलिहान से उठा ले जाता था, लेकिन आज की शोषक नीतियां फसल पकने से पहले ही खाद-तेल-दवाई-बीज के माधयम से पहले ही लूट लेती हैं। किसान के श्रम का शोषण ही है, जिसके कारण उसकी ऐसी दयनीय हालत है, वरन् वह न तो कामचोरी करता है और न ही फिजूलखर्ची।वैश्वीकरण, उदारीकरण व निजीकरण की नीतियों ने किसान की हालत और अधिक खस्ता कर दी है। वैश्वीकरण की नीतियों के चलते समाज में असमानता की गहरी खाई बनी है, जिसकी सबसे ज्यादा मार समाज के निम्न वर्गों पर पड़ी है। किसानों पर कर्जे की अधिकता के कारण उन्होंने बहुत बड़ी संख्या में आत्महत्याएं की हैं। आधिकारिक तौर पर ही एक लाख पचास हजार से अधिक किसानों की आत्महत्याओं की पुष्टि हुई है। सड़क से लेकर संसद तक में यह चर्चा का विषय रही है। लेकिन इतनी भारी संख्या में हुई आत्महत्याओं के बावजूद भी शासक वर्ग किसान की ओर संवेदनशील नजर नहीं आया। बसंत त्रिपाठी की 'किसानों की आत्महत्या' कविता इस ओर ध्यान आर्कषित करती है।खेती घाटे का व्यापार बनी है और किसान उसे छोड़कर शहर जाने पर विवश हैं। उससे उनके बच्चों व परिवार को तथा उसको जो विस्थापन की पीड़ा झेलनी पड़ती है वह भी कविताओं में अभिव्यक्त हुआ है। बहुत बड़ी आबादी इस परायेपन के संकट को झेल रही है। विशेष आर्थिक क्षेत्र( सेज) विकसित करने और शहरों के विस्तार से किसान जिस तरह विस्थापित हो रहे हैं वह दर्द किसी से छुपा नहीं है। उनके इस विस्थापन को उच्च वर्गों में बड़ा महिमामंडित भी किया जा रहा है। इस तरह की खबरें समाचारों में आम जगह बना लेती हैं कि किसान करोड़पति बन गए हैं और कागज के टुकड़ों के बदले उसकी जमीन छीनी जा रही है। बेशक इस जमीन से उसका परिवार कोई सुविधाएं नहीं जुटा पा रहा है, लेकिन किसान होने का सुख तो उसे मिलता है इसी जमीन के टुकड़े से ही। यह जमीन का टुकड़ा ही उसे पहचान दे रहा है और समाज में सम्मान पा रहा है।किसान का जमीन के प्रति मोह अपने अस्तित्व को बचाने जैसा है। उसके लिए वह झगड़ा करता है। लेकिन वैश्वीकरण के दौर की लूट ने उसको पंगु, असहाय व लाचार बना दिया है। 'बित्ते भर' जमीन के लिए मरने मारने पर उतारू होने वाले किसान को अपनी जमीन को जबरदस्ती बिकते देख काठ मार गया है। मथिलेश श्रीवास्तव की 'बित्ता भर' कविता में किसान की सबसे कीमती वस्तु उसकी जमीन के छिन जाने की व्यथा है। किसान अपने को बेबस महसूस कर रहा है। वह इस जमीन के लिए इस लिए भी नहीं लड़ रहा है कि इसमें उसके लिए विशेष कुछ है नहीं। इस जमीन से उसे अब कथित 'सम्मान' भी नहीं मिलने वाला।उसकी जमीन कीबोली लग रही हैआजवह खड़ा हैउसी जमीन की डरेर परजिसके बित्ते भर इधर या उधर होने केमहज अंदाज परवह लड़ पड़ता हैिसी का सिर फट जाता हैटूट जाती है किसी की बांहई बित्ते की जमीन उसकी ओर सेई बित्ते की जमीन दूसरे की ओर सेडरेर मजबूत करने में गल जाती हैतोड़ दी जाती हैसामूहिक हरवाहीएक का बैल बिक जाता हैदूसरे का बैल पागल हो जाता हैएक की जमीन बिक चुकी हैपहले हीदूसरे की जमीन की बोली है आज8किसान चाहे जमीन कितना ही खदेड़ दिया जाए जमीन से दूर होने की पीड़ा व दर्द उसमें निरन्तर कुलबुलाता है। एकान्त श्रीवास्तव की कविता 'जमीन-2' में जमीन किसान के सपने में आती है।जमीनबिक जाने के बाद भीपिता के सपनों मेंबिछी रही रात भरवह जानना चाहती थीहल के फाल का स्वादचीन्हना चाहती थीधांवरे बैलों के खुरवह चाहती थीपिता के सीने में लहलहायेंपिता की बोयी फसलेंएक अटूट रिश्ते की तरहभी नहीं टूटना चाहती थी जमीन बिक जाने के बाद भी।9एकान्त श्रीवास्तव की कविताओं में गांव व किसान के चित्र आते हैं। ऐसा व्यक्ति जो गांव से दूर आ गया है और गांव उसको कभी सपने में दिखाई देता है तो कभी प्रकृति में। किसान के संघर्ष, उसके जीवन के अन्तर्विरोध, उसके जीवन के विरोधाभास यहां से लगभग गायब हैं। किसानी जीवन की ऐसी स्मृतियों के बिम्ब इनकी कविताओं में होते हैं जेसे कि सपने आ रहे हों। बचपन की स्मृतियों की तरह से वे उस जीवन की रोमांटिक किस्म का लगाव है।किसान जीवन के विभिन्न पक्षों के चित्र कविता में उभरते हैं। किसान जीवन के वास्तविक सुख दुख, आशा-निराशा और संघर्ष भी कविता में है और काल्पनिक विजय उल्लास भी। वह खेती करता नजर आता है। प्रकृति से प्रेम करता नजर आता है। अपने परिवार के लिए खटता नजर आता है। कविता में किसान जीते-जागते हाड-मांस का व्यक्ति भी है और एक धारणा मात्र भी। किसान के विभिन्न स्तर हैं। धनी किसान भी है, मध्यवर्गीय भी और खेतीहर मजदूर भी।संदर्भः1. डा. लल्लन राय, हिन्दी की प्रगतिशील कविता, हरियाणा साहित्य अकादमी, चण्डीगढ़, 1989, पृ.-1082. रामधारी सिंह दिनकर ; विजेन्द्र नारायण सिंह ; साहित्य अकादमी, नई दिल्ली ; 2007, पृ.593. चक्रवा, पृ. 494. कस्मै देवाय, पृ. 195. कविता की पुकार, पृ. 12;चक्रवाल6. लल्लन राय;पृ. 1187. परमानन्द श्रीवास्तव (सं); समकालीन हिन्दी आलोचना; साहित्य अकादमी प्रकाशन, दिल्ली; 1998; पृ.-4538. मिथिलेश श्रीवास्तव; किसी उम्मीद की तरह; आधार प्रकाशन, पंचकूला; 1999, पृ. 599. एकान्त श्रीवास्तव; अन्न हैं मेरे शब्द; पृ.-23)
Sunday, 9 October 2022
कविता में किसान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब
*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...
-
"American personalities cannot ignore that the Soviet Union is not only opposed to the use of the atomic weapon, but also in favor of i...
-
In the ring of life, a tale unfolds, Of courage and strength, where truth beholds, Women wrestlers rise, their voices loud, Against the dark...
-
In a nation where access to education remains a fundamental issue and where an individual's success largely depends on access to resourc...
No comments:
Post a Comment