Wednesday, 20 July 2022

"द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ लुलू"


हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल टैक्स हैवन देश केमैन आईलैंड में जीएनवाई एशिया फंड नाम की हेज फंड कंपनी चलाते हैं यह 2016 में बनी है इस कंपनी में विवेक डोभाल के अलावा दो डायरेक्टर हैं, जिसमें एक डॉन डब्ल्यू. इबैंक्स हैं. यह शख्स वही है, जिसका नाम पनामा और पैराडाइज पेपर में आ चुका है. और दूसरे है मोहम्मद अल्ताफ़ मुसलियाम वीटिल 

कमाल की बात यह है कि मोहम्मद अल्ताफ़ मुसलियाम वीटिल उत्तर प्रदेश में 2016 में पंजीकृत हुई LULU INDIA SHOPPING MALL PRIVATE LIMITED में भी डायरेक्टर के पद पर विराजमान है इसके अलावा वे लुलु ग्रुप की अन्य चार कम्पनियों में भी डायरेक्टर पद पर आसीन है जो भारत में ही रजिस्टर्ड है

हम यहां उसी लखनऊ के लुलु मॉल की बात कर रहे हैं जो इस वक्त चर्चाओं के केन्द्र में है, यह लुलु ग्रुप की ही एक संपति है .......केरल के एनआरआई यूसुफ अली अबु धाबी स्थित लू लू ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। अगर आप लुलु ग्रुप को मात्र लखनऊ के माल तक सीमित कर रहे हैं तो आप गलत कर रहे है लुलु ग्रुप उत्तर प्रदेश के कुछ और बड़े शहरो मे अपने मॉल बना रहा है 

दिसंबर 2021 में, लुलु समूह ने अहमदाबाद के पास एक आधुनिक शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा कर चुका है 

जिस जम्मू कश्मीर में, जहां भारत का कोई उद्योगपति निवेश नही करता वहा भी लुलु समूह ने जम्मू और कश्मीर सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें श्रीनगर में एक खाद्य प्रसंस्करण और रसद केंद्र स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है। यह समझोता इसी साल जनवरी में हुआ है

शायद 2019 की वह तस्वीरे आपको याद हो जब डोभाल साहब 370 हटने के बाद कश्मीर में 'मिशन अमन' पर निकले थे और वहा के स्थानीय मुसलमानो के साथ घुल मिल रहे थे

दरअसल अजीत डोभाल जी के पूरे अरब जगत से बेहद मधुर रिश्ते है अरब जगत संबंधित मामले वही हैंडल करते हैं जब धारा 370 हटाई गई थी तो अजित डोभाल जी सउदी प्रिंस से मुलाकात कर उन्हें भारत के कंसर्न समझा रहे थे इसी दौरे में उन्होंने अबू धाबी के अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद से भी मुलाकात की थी दरअसल कुछ ही महीने पहले यूएई का सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी को दिया गया था ..... यहां भी डोभाल साहब की मेहनत साफ़ नजर आती है

अजित डोभाल जी दो पुत्र है उनके पहले पुत्र शौर्य डोभाल जी की पार्टनरशिप एक सऊदी प्रिंस के साथ है और दूसरे पुत्र विवेक डोभाल जी के यूएई के व्यापार जगत के साथ महत्वपूर्ण रिश्ते है

यह रिश्ता क्या कहलाता है?


No comments:

Post a Comment

१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब 

*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...