Wednesday, 3 November 2021

धन



धन वह नहीं
जो अंधी तिजोरियों में क़ैद
छटपटा रहा है
वह भी नहीं
जो बैंक पासबुकों में
इठला रहा है
संपत्ति के दस्तावेज़ों में
काले अक्षरों में दर्ज है
वह तो एक ख़ूबसूरत मर्ज़ है
जिसकी कोई दवा नहीं

धन तो लहलहाता है
खेतों में
हरहराता है नदियों में
उगता है पहाड़ों पर
जंगलों वनों बियाबानों में

धन को उगाता है विष्णु
धन को जगाता है विष्णु
धन को जिलाता है विष्णु
विष्णु
जो आठो पहर धधकता है
गगन में

ख़ुद को जलाकर
सब को जिलाता है
पिलाता है अमृत अहर्निश
धरती के समस्त जीवों को
अमृतस्वरूप विराजता है
सृष्टि के कण कण में

वही सिरजता है धन
सबके लिए
किसान के लिए श्रम
व्यवसायी को उद्यम
गुरु को सत्यनिष्ठा
शासक को धर्म
शिष्य को सत्यान्वेषण
सबके अपने अपने धन

धन को साधना पड़ता है
अपने भीतर के विष्णु को
जगाना पड़ता है
जलाना पड़ता है ख़ुद को
धधकते विष्णु की तरह

धूर्तता से उपजे धन
मात्र अंधकार के कण
डूबोते हैं अमावस के गर्त में
दो दिन बाद ही

आपका सार्थक धन
आपको मिले
भीतर का अंधकार जले
समस्त सृष्टि के प्रति
मन में करुणा पले
यह दीपोत्सव
आप सभी को फले!


*-हूबनाथ*

No comments:

Post a Comment

१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब 

*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...