१
रक्षाबंधन
का सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
रिश्ते हमेशा "तितली"
जैसे होते है
जोर से पकड़ो तो
"मर" जाते है
छोड़ दो तो "उड़" जाते हैं
और प्यार से पकड़ो तो
प्यारा एहसास
दिलो पर छोड़ जाते है..!
२
खुद की कलाई पे
बांध लो ,
तुम अपनी शक्ति अपने
वैभव को पहचान
लो।
तुम्हे कोई क्या दे
सकता और
क्या ले सकता है ,
तुम अपनी हथेलियों को
हाथों से थाम लो।....
सृष्टि ने तुमको चुना
है -सृष्टि निर्माण के लिए ,
तुम आगे बढ़ों
और संघर्षों से
श्रृंगार लो।
राखियां उठाओ और
खुद की कलाई पे
बांध लो।....
" अनंत "
No comments:
Post a Comment