एशिया का सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील बाजार (बर्तन बाजार) मुंबई के भूलेश्वर में है। यहां महीने भर में लगभग 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होता है। इस बाजार में होलसेल और रिटेल को मिलाकर कुल 3 हजार दुकानें हैं और लगभग 1000 से 1500 लोग यहां काम करते हैं।
इस कारोबार में 30 पर्सेंट मारवाड़ी कारोबारी, 25 पर्सेंट गुजराती कारोबारी, 30 पर्सेट कच्छी कारोबारी लगे है।
यहां ज्यातादर यूपी, बिहार और उत्तर भारत से आये हुए हुआ मजदूर काम करते है।
कच्चा माल चैन्ने से आता है, जबकि 90 पर्सेंट मैन्युफेक्चरिंग मुंबई के
पालघर, वसई, और भाइंदर से स्टील के बर्तन बन के आते है। यहां काम करने की स्थिति बहुत ही बुरी है और बेहद दम घुटने वाले वातावरण में यहां मजदूरों को काम करना पड़ता है।
पेश है भायंदर में स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में काम करने वाले मजदुरो के बारे में एक रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment