Thursday, 6 May 2021

निकारागुआ के महाकवि एर्नेस्तो कार्देनाल की एक कविता. अनुवाद: मंगलेश डबराल. सेलफोन

_____________________

___________
आप अपने सेलफोन पर बात करते हैं
करते रहते हैं करते जाते हैं 
और हँसते हैं अपने सेलफोन पर 
यह न जानते हुए कि वह कैसे बना था 
और यह तो और भी कि वह कैसे काम करता है
लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है 
परेशानी की बात यह कि आप नहीं जानते 
जैसे मैं भी नहीं जानता था
कि कांगो में मौत के शिकार होते हैं बहुत से लोग
हजारों हज़ार 
इस सेलफोन की वजह से 
वे मौत के मुहं में जाते हैं कांगो में 
उसके पहाड़ों में कोल्टन होता है 
(सोने और हीरे के अलावा)
जो काम आता है सेलफोन के 
कंडेंसरों में 
खनिजों पर कब्जा करने के लिए
बहुराष्ट्रीय निगम
छेड़े रहते हैं एक अंतहीन जंग
15 साल में 50 लाख मृतक
और वे नहीं चाहते कि यह बात लोगों को पता चले 
विशाल संपदा वाला देश 
जिसकी आबादी त्रस्त है गरीबी से 
दुनिया के 80% कोल्टन के भण्डार 
हैं कांगो में 
कोल्टन वहां छिपा हुआ है 
तीस हज़ार लाख वर्षों से 
नोकिया, मोटरोला, कम्पाक, सोनी 
खरीदते हैं कोल्टन
और पेंटागन भी, न्यूयॉर्क टाइम्स 
कारपोरेशन भी, 
और वे इसका पता नहीं चलने देना चाहते 
वे नहीं चाहते कि युद्ध ख़त्म हो 
ताकि कोल्टन को हथियाया जाना जारी रह सके 
7 से 10 साल तक के बच्चे निकालते हैं कोल्टन 
क्योंकि छोटे छेदों में आसानी से समा जाते हैं 
उनके छोटे शरीर 
25 सेंट रोजाना की मजूरी पर 
और झुण्ड के झुण्ड बच्चे मर जाते हैं 
कोल्टन पाउडर के कारण 
या चट्टानों पर चोट करने की वजह से 
जो गिर पड़ती है उनके ऊपर 
न्यूयॉर्क टाइम्स भी 
नहीं चाहता कि यह बात पता चले 
और इस तरह अज्ञात ही रहता है 
बहुराष्ट्रीय कंपनियों का 
यह संगठित अपराध 
बाइबिल में पहचाना गया है 
सत्य और न्याय 
और प्रेम और सत्य 
तब उस सत्य की अहमियत में 
जो हमें मुक्त करेगा 
शामिल है कोल्टन का सत्य भी 
कोल्टन जो आपके सेलफ़ोन के भीतर है 
जिस पर आप बात करते हैं करते जाते हैं 
और हँसते हैं सेलफ़ोन पर बात करते हुए. 
_________

No comments:

Post a Comment

१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब 

*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...