हँसने वाले को
ख़ौफ़नाक ख़बर
अभी तक बस मिली नहीं है।
मुझसे कहा जाता है :
तुम खाओ-पीओ ! ख़ुश रहो कि
ये तुम्हें नसीब हैं।
पर मैं कैसे खाऊँ, कैसे पीऊँ, जबकि
अपना हर कौर किसी भूखे से छीनता हूँ, और
मेरे पानी के गिलास के लिए कोई प्यासा तड़प रहा हो ?
फिर भी मैं खाता हूँ और पीता हूँ।
सचमुच, मैं एक अँधेरे वक़्त में जीता हूँ!
- बेर्टोल्ट ब्रेख्त
No comments:
Post a Comment