फ्रेडरिक गुसताव एमिल मार्टिन निमोलर (;14 जनवरी 1892 – 6 मार्च 1984) जर्मन -धर्म शाष्त्री और लूथार्वादी प्रचारक थे । वह अपनी कविता "पहले वो आए ..." के लिए आज भी चर्चा में हैं ।
*पहले वो आए*
पहले वो आए कम्यूनिस्टों के लिए
मै खामोश रहा ,क्योंकि मै कम्यूनिस्ट नहीं था
फिर वो ट्रेड युनियन वालों के लिए आए
मै खामोश रहा ,क्योंकि मै ट्रेड युनियन में नहीं था
फिर वो यहूदीओं के लिए आए
मै खामोश रहा ,क्योंकि मै यहूदी नहीं था
फिर वो मेरे लिए आए
अब बोलने के लिए कोई नहीं बचा था
No comments:
Post a Comment