Wednesday, 3 April 2024

देश का सबसे बड़ा घोटालेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकले

वर्षः 05 अक : 314 समस्तीपुर बुधवार 03 अप्रैल 2024 पृष्ठ - 12

*देश का सबसे बड़ा घोटालेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकले*

जे टी न्यूज, गोपालगंज भारत की कम्युनिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की गोपालगंज जिला कमेटी की बैठक गोपालगंज में कामरेड विजय कुमार शाही वरिष्ठ अधिवक्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य का. प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि आज देश पर भ्रष्टाचारियों और सांप्रदायिक तत्वों का राज है। यह देश की एकता और अखंडता को समाप्त कर देना चाहते हैं। देश की जनता के पैसे जो भारतीय स्टेट बैंक में जमा थे। उन पैसों को अडानी, अंबानी को कर्ज देकर 15 लाख करोड़ रूपया मोदी सरकार ने माफ कर दिया और यह भी संकेत मिल रहा है कि उसका आधा हिस्सा यानी 7 लाख करोड रुपए भारतीय जनता पार्टी की खाते में चला गया। मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक में इलेक्टरल बॉन्ड जारी किया। जिसका मतलब स्पष्ट है कि जो चुनावी बॉन्ड खरीदेगा। उसके टैक्स में कमी होगी और वह इलेक्ट्रोल बॉन्ड । अपने मनमर्जी से किसी भी राजनीतिक दल के खाते में डाल देगा। इस बॉन्ड के बारे में 2018 में ही नरेंद्र मोदी ने संसद में एक कानून बनाकर घोषणा कर दिया कि इस चुनावी बांड के बारे में कोई भी जानकारी किसी को नहीं दी जाएगी। सूचना के अधिकार के तहत भी इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इसे महाघोटाला का नाम दिया और सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दायर कर दिया। 2018 में दायर की गई अपील पर 15 फरवरी 24 को सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय देते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कहा कि चुनावी बॉन्ड अवैध और असंवैधानिक है। बॉन्ड खरीदने वाले का नाम तथा किस राजनीतिक दल के खाते में कितने रुपए के बॉन्ड दिए गए। इसकी पूरी जानकारी 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट को दे दी जाए। सुप्रीम कोर्ट के लगातार फटकार के बाद आखिरकार स्टेट बैंक ने चुनावी बांड की सूची सुप्रीम कर दी । जिसे देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि 16000 करोड रुपए में 8.50 हजार करोड़ रुपये अकेले भारतीय जनता पार्टी के खाते में गए हैं और इसमें से अधिकांश पैसे काला धन के हैं। पैसे लेने के लिए सभी तरह के तिकड़मों का इस्तमाल किया गया है। ई डी द्वारा छापेमारी कर कंपनियों के अंदर में भय पैदा कर बड़े पैमाने पर दवा कंपनियां तथा कई कंपनियों से पैसे वसूले गए। 

इसलिए अब यह स्पष्ट हो चुका है कि इस देश का प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी आजादी के बाद अब तक हुए घोटाले का महानायक साबित हुए। हमें इस भ्रष्टाचार और घोटाले बाजी के सारे करतूत को लोकसभा के 2024 के चुनाव में आम जनता के बीच ले जाना है और देश की जनता के पैसे का लूट करने वाले प्रधानमंत्री जे नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता रहे पार्टी को बुरी तरह परास्त कर  उसे गद्दी से उतारना है। तभी राज्ज देश का संविधान, देश का की लोकतंत्र बच सकता है और  महंगाई बेरोजगारी से मुक्ति मिल  सकती है तथा किसानों, मजदूरों बील देश की जनता को लाभ मिल  सकता है। जिला कमिटी में  जिला मंत्री सच्चिदानंद ठाकुर ने नाब अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिस पर जिला कमिटी सदस्य  शिवनारायण बारी, मुना कुमार, सभ परमेंद्र कुमार, रमेश कुमार फुस बंधु, मोहन डेविड, मैनेजर माली  आदि ने अपने विचार दिए । 

No comments:

Post a Comment

१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब 

*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...