मार्क्स कहते है- "धर्म कुछ खास गुणों का विकास करता है जैसे- आज्ञाकारी मानसिकता, विनम्रता, आत्मसंयम, दुःखों को झेलने की क्षमता इत्यादि, ये सभी गुण व्यक्ति को बेहद शांत बना देते है और वह अपने अधिकार मांगना छोड़ देता है।"
मार्क्स कहते है कि यदि एक वाक्य में कहूँ तो "धर्म उन सभी गुणों का विकास करता है जो एक पालतू कुत्ते में होते है।"
आज आधुनिक पूंजीवादी स्कूलों में शिक्षक बच्चो में अन्य चीजों के अलावे इन सभी गुणों का विकास 'अनुशासन' सीखाने के नाम पर करते है, बच्चों के विद्रोही चेतना को कुंद कर उसे एक परफेक्ट अनुशासित कुत्ता बनाते है- पूंजीवादी मालिक का वफादार कुत्ता। आधुनिक शिक्षा प्रणाली का उच्चत्तम से उच्च आदर्श की यही सीमा है।
No comments:
Post a Comment