*ग्रेट ब्रिटेन के मजदूर वर्ग के नाम*
मजदूर साथियो!
आपको मैं एक रचना समर्पित करता है, जिसमें मैंने अपने जर्मन देशवासियों के सामने आपके हालात की, आपकी पीड़ा और संघर्ष की आपकी आशा और सम्भावना की एक वास्तविक तस्वीर पेश करने की कोशिश की है। मैं आपके बीच काफी लम्बे अरसे तक रहा ताकि आपकी परिस्थितियों के बारे में कुछ जान सकूँ। जहाँ तक मेरी पहुँच हो सकी, मैंने इन बातों को जानने पर अपना सर्वाधिक ध्यान केन्द्रित किया। मैंने कई सरकारी और गैर-सरकारी दस्तावेजों का अध्ययन किया। मैं उनसे सन्तुष्ट नहीं हुआ, मैं अपने विषय के बारे में सिर्फ अमूर्त जानकारी से कहीं ज्यादा जानना चाहता था। मैं आपको अपने खुद के घरों में देखना चाहता था, आपकी रोजमर्रा की जिन्दगी को देखने-समझने के लिए, आपकी हालत और कठिनाइयों के बारे में बातचीत करने के लिए, अपने उत्पीड़कों के खिलाफ आपके संघर्ष का चश्मदीद बनने के लिए। मैंने ऐसा ही किया- मैंने मध्यम वर्ग की संगत और दावतों को, पोर्ट वाइन और शैम्पेन को ठुकरा दिया और अपने खाली समय को पूरी तरह सीधे-सरल मजदूरों के साहचर्य को समर्पित कर दिया। हमें इस काम को करने की खुशी भी है और गर्व भी, क्योंकि ऐसा करते हुए, जीवन की वास्तविकताओं का ज्ञान प्राप्त करते हुए मुझे कई खुशहाल घण्टे बिताने की प्रेरणा मिली- कई-कई घण्टे, जो बेमतलब की गप्पबाजी और उबाऊ शिष्टाचार में बर्बाद हो गये होते; गर्व इसलिए कि इस दौरान मुझे उत्पीड़ित और कलंकित वर्ग के लोगों के प्रति ईमानदारी बरतने का अवसर मिला जो अपने तमाम दोषों के साथ और अपने हालात के चलते तमाम नुकसानों के बावजूद आज भी अंग्रेज मुनाफाखोरों को छोड़कर बाकी सभी लोगों से आदर-सम्मान पाते हैं। गर्व इसलिए भी कि इस दौरान अंग्रेज लोगों की बढ़ती अवमानना से उन्हें बचाने की मेरी स्थिति बनी, जो इस महाद्वीप पर क्रूरतापूर्ण स्वार्थी नीति थोपे जाने का और आपके ऊपर शासन करनेवाले मध्यवर्ग के सामान्य आचरण-व्यवहार का लाजिमी नतीजा है।
इसी दौरान आपके विरोधियों, यानी मध्यम वर्ग को देखने का भी भरपूर मौका मिला और मैं इस नतीजे पर पहुँचा कि उनसे किसी भी तरह के समर्थन की उम्मीद न करने के मामले में आप सही हैं, पूरी तरह सही हैं। उनके हित आपके हित के बिलकुल विरोधी हैं, हालांकि वे हमेशा इससे विपरीत माहौल बनाये रखने की कोशिश करेंगे और आपको यह विश्वास दिलाना चाहेंगे कि आप की किस्मत के साथ उनकी दिली हमदर्दी है। उनकी
इंग्लैण्ड में मजदूर वर्ग की दशा में 11
करतूतें उनको झूठा ठहराती हैं। मुझे उम्मीद है कि मैंने इस तथ्य के समर्थन में जरूरत से ज्यादा ही सबूत जुटा लिये हैं कि उनके शब्द भले ही उनकी पसन्द के माफिक हों, वास्तव में मध्यम वर्ग की मन्शा इसके सिवा और कुछ नहीं कि वह आपके श्रम के उत्पाद को बेचकर खुद को धनी बना ले और जब अप्रत्यक्ष रूप से आदमी के मांस के इस व्यापार के जरिये मुनाफा कमाना सम्भव न हो, तो तत्काल आपको भूखा मरने के लिए छोड़ दे। आपके प्रति अपनी झूठी सद्भावना साबित करने के लिए उन्होंने क्या किया? क्या उन्होंने कभी आपकी शिकायतों पर गम्भीरता से ध्यान दिया? क्या उन्होंने उन आधा दर्जन जाँच आयोगों के खर्च का भुगतान करने से अधिक कुछ किया, जिनकी स्थूलकाय गृह मंत्रालय की अलमारियों पर रद्दी कागज के ढेर के बीच हमेशा के लिए चिरनिद्रा में पड़ी रहती हैं? क्या उन्होंने उन नीले रजिस्टरों के आधार पर एक भी पठनीय पुस्तक तैयार करने के लिए कुछ भी किया, जिनसे हर कोई "मुक्त जन्मा अंग्रेज" के भारी बहुमत की स्थिति पर आसानी से कुछ जानकारी प्राप्त कर सके? वास्तव में ऐसा कुछ नहीं किया, ये ऐसी बातें हैं जिन पर वे बात करना पसन्द नहीं करते हैं उन्होंने यह काम एक विदेशी के लिए छोड़ दिया है कि वह आपकी अपमानजनक स्थिति के बारे में सभ्य दुनिया को बताये।
उनके लिए विदेशी मुझे उम्मीद है कि आपके लिए नहीं। हालांकि मेरी अंग्रेजी भले ही शुद्ध न हो, फिर भी, मुझे आशा है कि आपको यह सरल अंग्रेजी लगी होगी। मेरे -साथ मजदूरों ने न तो इंग्लैण्ड में और न फ्रांस में ही कभी विदेशी जैसा व्यवहार किया। मुझे बड़ी खुशी हुई, जब मैंने आपको उस विस्फोटक अभिशाप से, राष्ट्रीय पूर्वाग्रह और राष्ट्रीय गौरव से मुक्त पाया, जिसका मतलब कुल मिलकर चरम स्वार्थ के अलावा कुछ नहीं- मैंने आपको हर उस व्यक्ति के साथ सहानुभूति प्रकट करते हुए देखा, जो अपनी क्षमता को निष्ठापूर्वक मानव प्रगति में लगता हो, चाहे वह अंग्रेज हो या न हो- हर महान और अच्छी चीज की सराहना करना चाहे वह आपकी जन्मभूमि पर पोषित हो या न हो मैंने पाया कि आप केवल अंग्रेज होने, अलग-थलग राष्ट्र के सदस्य मात्र होने से कहीं आगे हैं, मैंने आपको मनुष्यों के रूप में मानवता के महान और सार्वभौमिक परिवार के सदस्यों के रूप में पाया, जिनको अपने हितों की जानकारी है, जो पूरी मानव जाति के समान हित हैं और इस तरह, "एक और अविभाज्य" मानवता के इस परिवार के सदस्य के रूप में, शब्द के सबसे सशक्त अर्थ में मानव मात्र के रूप में, जैसे कि खुद में और इस महाद्वीप के कई अन्य लोग, हर दिशा में आपकी प्रगति का अभिवादन करते हैं और आपकी शीघ्र सफलता की कामना करते हैं। तब आपने अब तक जो किया, उसी दिशा में आगे बढ़िए बहुत कुछ करना बाकी है; दृढ़ बने रहिए निर्द्वन्द्व रहिए- आपकी सफलता सुनिश्चित है और आप आगे बढ़ने के लिए जो भी कदम उठाएँगे, वह हमारे सामान्य उद्देश्य, मानवता के उद्देश्य के हित में होगा और वह बेकार नहीं जाएगा।
बरमन (रनान पर्सिया) 15 मार्च, 1845
फ्रेडरिक एंगेल्स
12 इंग्लैण्ड में मजदूर वर्ग की दशा
एंगेल्स लिखित " *इंग्लैंड में मजदूर वर्ग की दशा"* पुस्तक का आर्डर Gargi Publication को किया जा सकता है। व्हाट्सअप नंबर है:
9810104481.
No comments:
Post a Comment