रक्त रंजित रुई के एक क़तरे को मेरे लिए बचा लेना
एक जंगी राएफल और एक हल मेरे लिए
उन्हें मेरी क़ब्र पर रख दिया जाए
खून से लाल हुई तुम्हारी मिट्टी का एक एक कण
ये ऐलान करेगा, अगर किसी को शक़ है
कि तुमने मुझे प्यार किया और मैं तुम्हें प्यार करते हुए मरा
अफ़सोस, मैं तुम्हारे कंधे से कंधा मिला नहीं लड़ पाया
मैं तुम्हारी शान में ये एक काला ग्रनेड छोड़े जा रहा हूँ
प्यार का ये एक गीत, ओ मेरे प्यारे स्तालिनग्राद!
इतिहास के सबसे रक्तरंजित जंगों में से एक, स्तालिनग्राद की जंग, में रूसी लाल सेना और सोवियत नागरिकों की नाज़ी फ़ासिस्टों पर हुई ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए चिली के क्रांतिकारी कवि पाब्लो नेरुदा की रचना.
2 फरवरी (1943-2021) को सोवियत जनता की फासिस्टों पर इस जीत की 78वी वर्षगांठ थी.
अनुवाद : Satya Veer Singh
No comments:
Post a Comment