Thursday, 31 December 2020

नए वर्ष का संकल्प



चुप रहने या प्रचण्ड मूर्खता का प्रदर्शन करते हुए  फर्जी संकल्प लेने से बेहतर है - तीन कृषि कानून, पराली सम्बन्धी अध्यादेश एवम विजली कानून में हुए संशोधन का  बिना शर्त वापसी/रद्दीकरण के लिये  महीनों से चल रहे  फासीवादी मोदी सरकार के खिलाफ प्रचण्ड प्रतिरोध आंदोलन में  मजदूरों- किसानों के साथ, 2020 के नायक के साथ खड़ा रहे, 2020 के खलनायक फासीवादी मोदी सरकार और वतन के पूंजीवादी कॉर्पोरेट लुटेरों के साथ नही। 

No comments:

Post a Comment

१९५३ में स्टालिन की शव यात्रा पर उमड़ा सैलाब 

*On this day in 1953, a sea of humanity thronged the streets for Stalin's funeral procession.* Joseph Stalin, the Soviet Union's fea...